मशहूर Punjabi Singers की बढ़ी मुश्किलें, जारी हुआ Notice

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2024 - 01:52 PM (IST)

जालंधर : पंजाबी सिंगर गुरलेज अख्तर और पवनदीप उर्फ ​​श्री बराड़ इस समय विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल, गुरलेज और श्री बराड़ के नए आए गाने 'मर्डर' को हिंसा को बढ़ावा देने वाला गाना बताते हुए एडवोकेट हार्दिक अहलूवालिया ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के डी.जी.पी. के खिलाफ उल्लंघना याचिका दायर की है।  

हाईकोर्ट के जस्टिस हककेश मनुजा की बेंच ने डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव, चंडीगढ़ के डी.जी.पी. सुरिंदर यादव और हरियाणा डी.जी.पी. शत्रुजीत कपूर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि हथियार, ड्रग्स और अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले गाने न चलने देने संबंधी हाईकोर्ट के आदेश का पालन न होने के कारण उल्लंघना की कार्रवाई की जाए।  

याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट के ध्यान में लाया कि उक्त गीत के चलने के कारण हाईकोर्ट के आदेश की पालना करवाने की मांग को लेकर तीनों डी.जी.पी. को कानूनी नोटिस भेजे गए थे कि अगर पालना न हुई तो वह कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस कारण अब याचिका दायर की गई है। नोटिस के जरिए कहा गया है कि 'मर्डर' गाने को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाया जाए और अपराध व नशों को बढावा देने वाले गानों के लाइव प्रदर्शन और चलने पर रोक लगाए जाने संबंधी हाईकोर्ट की हिदायतों का पालन करवाया जाए।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

   


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News