पंजाबी यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर दिल्ली तलब, पढ़ें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 11:22 AM (IST)

पटियाला (राजेश पंजौला): सीनियर दलित अधिकारी को तरक्की और बकाया वेतन न देने के मामले में राष्ट्रीय एस.सी. कमीशन के चेयरमैन ने पंजाबी यूनिवॢसटी पटियाला के वाइस चांसलर प्रो. अरविन्द को 22 जून को दिल्ली तलब किया है। उन्होंने यह आदेश पंजाबी यूनिवर्सिटी के ही सीनियर दलित अधिकारी डा. हरमिन्द्र सिंह खोखर की तरफ से दायर की गई जाति-आधारित भेदभाव की एक शिकायत पर जारी किए हैं। 

पूर्व भारतीय सूचना सेवा अधिकारी डा. हरमिन्द्र सिंह खोखर ने कमीशन को भेजी गई शिकायत में कहा कि यूनिवर्सिटी की उच्च-स्तरीय चुनाव कमेटी ने साल 2001 में उनको सहायक लोक संपर्क अफसर की अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित पक्की पोस्ट पर नियुक्त करने के बावजूद, यूनिवर्सिटी की तरफ से साल 2003 में सहायक लोक संपर्क अफसर की एक पोस्ट खत्म करके उनको यूनिवर्सिटी सेवा से फारिग कर दिया गया था। 

उनकी तरफ से इस संबंधी लड़ी गई कानूनी लड़ाई के चलते साल 2008 में यूनिवर्सिटी ने अपनी गलती मानते हुए आरक्षित पोस्ट को पुन: सृजित करते हुए उनको बाइज्जत बहाल कर दिया, परंतु जितना समय यूनिवर्सिटी की गलती कारण वह नौकरी से बाहर रहे उस समय की बकाया वेतन और 20 सालों की शानदार सेवाओं के बावजूद उनको एक भी तरक्की नहीं दी गई। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News