पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लॉरैंस व गोल्डी बराड़ से जुड़े ठिकानों पर की छापेमारी

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 08:38 AM (IST)

जालंधर(धवन): पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई तथा कनाडा स्थित आतंकवादी गोल्डी बराड़ से संबंधित संदिग्ध स्थानों पर छापे मारे और तलाशी ली। इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों में अपराधियों से संबंधित उनके आवास व अन्य परिसरों पर साथ-साथ छापामारी की गई। 

डी.जी.पी. गौरव यादव ने बताया कि लॉरैंस बिश्नोई तथा गोल्डी बराड़ से संबंधित 1490 संदिग्ध ठिकानों पर दिन भर छापे मारने का आप्रेशन चला जिसमें पंजाब पुलिस की 200 पार्टियों ने भाग लिया जिनमें 2000 पुलिसकर्मी शामिल हुए। इस आप्रेशन की योजना हाल ही में बिश्नोई तथा गोल्डी बराड़ से संबंधित कई व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ करने के बाद बनाई गई थी जिससे कि उनसे जुड़े संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया जा सके।  पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अॢपत शुक्ला ने बताया कि जांच के लिए कई संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया तथा उनके कब्जे से संदिग्ध वस्तुएं तथा उनके इलैक्ट्रिक उपकरणों के आंकड़े भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिए। विदेश स्थित लोगों के बैंक खातों में विदेशों से आ रही धनराशि, वैस्टर्न यूनियन से मिलने वाले धन तथा सम्पत्ति की भी जांच की जाएगी।

मार्च, 2022 के बाद 25 आतंकी मॉड्यूलों का भंडाफोड़ किया: अॢपत शुक्ला : अॢपत शुक्ला ने बताया कि पंजाब पुलिस ने मार्च, 2022 के बाद 25 आतंकी मॉड्यूलों का भंडाफोड़ करते हुए 160 आतंकियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 30 अत्याधुनिक राइफलें, 200  रिवाल्वर/पिस्तौल  तथा  24 ड्रोन  बरामद किए।  इससे पहले 555 गैंगस्टरों व अपराधियों को गिरफ्तार करके 140 गैंगस्टर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया और उनके कब्जे से 510 हथियार व 129 वाहन भी जब्त किए गए।   

गैंगस्टर रवि राजगढ़ को घर में पनाह देने वाला छात्र काबू
लुधियाना (राज): सी.आई.ए.-2 की पुलिस पार्टी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लॉरैंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर रवि राजगढ़ को अपने घर में पनाह देने वाले युवक को काबू किया है। आरोपी सराभा नगर के एरिया गांव झम्मट का रहने वाला हर्षवीर सिंह उर्फ हर्ष है जो अभी घुमार मंडी स्थित जी.जी.एन. खालसा कॉलेज में बी.ए. की पढ़ाई कर रहा है। हर्ष से शुरूआती पूछताछ में सामने आया है कि एक महीने पहले रवि अपनी महिला साथी के साथ उसके घर रहने के लिए आया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News