Ludhiana Railway Station पर मची अफरा-तफरी! जानें क्या है माजरा
punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 02:28 PM (IST)

लुधियाना(सेठी): लुधियाना रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दादर एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची। दरअसल, मोबाइल विंग ने अचानक छापेमारी करके 46 नग कब्जे में लिए ,जो बिना बिल व पर्ची के पाए गए। जिसमें मोबाइल एसेसरीज , बीड़ी , रेडीमेड गारमेंट्स , मिक्स गुड्स शामिल है। बताया जा रहा है, कि इसमें 4 नग बीड़ी के है , वहीं 15 नग हापा एक्सप्रेस, 27 नग दादर एक्सप्रेस से पकड़े गए है।
राज्य जी एस टी विभाग के मोबाइल विंग ने स्थानीय लुधियाना रेलवे स्टेशन पर दबिश देकर नगों को पकड़ कर अधिकारियों ने पासर व पेटी माफिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। साथ ही सरकार के राजस्व को होने वाले नुकसान से भी बचाया। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई सूचना के आधार पर की गई है। यह कार्रवाई लुधियाना मोबाइल विंग असिस्टेंट कमिश्नर विनोद पाहुजा के दिशा निर्देशों पर की गई, जबकि मौके पर स्टेट टैक्स ऑफिसर अवनीत भोगल की अगुवाई में की गई। अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए मॉल की गहनता से जांच की जाएगी और मॉल के अनुसार उसपर बनता टैक्स व पेनल्टी वसूली जाएंगी।
स्टेट टैक्स ऑफिसर अवनीत भोगल ने बताया कि इस कार्रवाई में कुल 46 नगो को जब्त कर लिया गया है। इसके बाद मॉल की क्वालिटी चेक कर उसके आधार पर जुर्माना तय किया जएगा। इसके साथ उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई सूत्रों के आधार पर मिली जानकारी पर की गई है। अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पेटी माफिया पर शिकंजा कसने के लिए ऐसी कार्रवाइयों में तेजी लाई जाएगी और टैक्स चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।