बुड्ढा नाला के नजदीक इलाका निवासियों के लिए बारिश बनी आफत, बना दहशत का माहौल

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2024 - 01:38 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : बारिश के काफी देर बाद भी जहां लुधियाना के ज्यादातर हिस्सों में गलियों व सड़कों पर पानी की निकासी न होने की समस्या आ रही है वहीं बुड्ढा नाला भी उफान पर चल रहा है, जिससे आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों की धड़कनें तेज हो गई है। हालांकि नगर निगम अधिकारियों द्वारा कहीं से भी बुड्ढे नाले के ओवरफ्लो होने की बात से इंकार कर दिया है।

PunjabKesari

लेकिन जिस तरह बुड्ढे नाले का पानी किनारों और पुलियों के साथ से होकर गुजर रहा है, उससे सवाल खड़े हो गए हैं कि पिछले कई दिनों से चल रहे सीवरेज, रोड जालियों के साथ बुड्ढे नाले की सफाई के काम के बावजूद पानी की निकासी न होने की समस्या क्यों आ रही है। इस संबंध में ओएंडएम सेल के एसई रविन्द्र गर्ग का कहना है कि भारी बारिश के बाद पानी की निकासी में कुछ समय लगता है जिसके लिए नगर निगम के मुलाजिम फील्ड में उतर काम कर रहे हैं और पंपिंग स्टेशन व एसटीपी भी पूरी तरह वर्किंग में है। उन्होंने कहीं से भी बुड्ढे नाले के ओवरफ्लो होने की बात से इंकार कर दिया है और पानी का लेवल पहले से करीब डेढ़ फुट तक डाउन होने का दावा किया है।

PunjabKesari

शिवपूरी के साथ लगते एरिया में काले रंग का पानी जमा होने से मचा हडकंप

नगर निगम के ऑफिसर भले ही कहीं से भी बुड्ढे नाले के ओवरफ्लो होने की बात से इंकार कर रहे हैं, लेकिन शिवपूरी के साथ लगते एरिया बसंत नगर की गलियों में काले रंग का पानी जमा होने से हडकंप मच गया है। इस मामले में नगर निगम अधिकारियों द्वारा सीवरेज के ओवरफ्लो होने की दलील दी गई है कि कुछ समय के बाद पानी की निकासी हो गई है।

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News