रवि गिल सुसाइड मामला : आरोपियों की वायरल वीडियो में बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 09:04 PM (IST)

जालंधर : मीडिया कर्मी रवि गिल सुसाइड मामले में आरोपियों की नई वीडियो सामने आने से हड़कंप मच गया है। दरअसल रवि गिल की हत्या मामले में शामिल तीनों आरोपी कीर्ति गिल, उसके भाई व एक अन्य गोरा ने फेसबुक पेज पर लाइव होकर एक वीडियो वायरल की है, जिसमें वे अपने आपको बेकसूर बताते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आरोपियों ने कुछ नशीला पदार्थ जैसा कुछ खाया हुआ है, जिससे कि वीडियो में उनसे अच्छी तरह से बोला भी नहीं जा रहा और उल्टियां मारते नजर आ रहे हैं। तीनों आरोपी कीर्ति गिल, उसका भाई व एक अन्य गोरा लुधियाना के एक रोड पर लाइव हुए हैं।  उनका कहना है कि पुलिस बेशक उनकी कॉल डिटेल चैक कर ले कि हमने रवि गिल को कितना ह्रास किया है। महिला कीर्ति गिल का कहना है कि न ही तो उसने 10 करोड़ की मांग की थी। महिला का कहना है कि उन पर जो इल्जाम लगाए जा रहे हैं, वे सभी बेबुनियाद हैं। महिला का कहना है कि पुलिस मेरा रिकार्ड चैक करे और मेरा फोन भी चैक कर ले। उनका कहना है कि हमारा इस मामले में कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि उसने क्यों सुसाइड किया। गोरा का कहना है कि कीर्ति को काफी कुछ उल-जलूल बोला गया था तथा धमकियां दी गई थीं। महिला का कहना है कि उसका तलाक भी उसके करके नहीं हुआ है। उसका पहले से तलाक का केस चल रहा था। 

वहीं उक्त वीडियो के वायरल होने के बाद दूसरी तरफ रवि गिल के परिजनों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है तथा शहर में पड़ते खालसा कालेज फ्लाईओवर को पूरी तरह से जाम कर दिया है। दरअसल पुलिस द्वारा झूठ बोले जाने के बाद संस्कार करवाने के बाद पीड़ित परिवार अब थाना नई बारादरी के बाहर धरने पर बैठ गया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने उन्हें कहा था कि कीर्ति और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन जब कीर्ति अपने भाई और अन्य के साथ फेसबुक लाइव हुई तो पता लगा कि पुलिस ने उनसे झूठ बोला है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News