Breaking : लुधियाना में कांग्रेसियों और पुलिस में धक्का-मुक्की, MP बिट्टू सहित कई हिरासत में

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2024 - 02:10 PM (IST)

लुधियाना (राज): लुधियाना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार यहां पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर कांग्रेसियों और पुलिस में धक्का-मुक्की हो गई है। इसी बीच पुलिस ने सांसद रवनीत बिट्टू और पूर्व मंत्री आशु सहित कई कांग्रेसियों को हिरासत में ले लिया है। आपको बता दें कि आज सांसद रवनीत बिट्टू व उनके अन्य साथी लुधियाना नगर निगम मुख्यालय पर ताला लगाने के मामले में गिरफ्तारी देने पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस और कार्यक्रताओं के बीच झड़प की भी बात सामने आई है। पुलिस द्वारा बैरिकेड लगा कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को रोकने की कोशिश की गई। 

PunjabKesari

यह भी पढ़ें : पंजाब बजट 2024: वित्त मंत्री ने राज्य के स्कूलों के लिए किए बड़े ऐलान 

गौरतलब है कि गिरफ्तारी को लेकर सांसद बिट्टू ने सभी पार्टी वर्करों से अपील की थी कि वह फिरोजपुर रोड पर फ्रेंड्स रिजेंसी की पार्किंग में 11 बजे पहुंचें। इसकी चलते फ्रेंड्स रिजेंसी की पार्किंग में कांग्रेसी वर्कर जुटने भी शुरू हो गए। वहीं खबर सामने आई थी कि पुलिस ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू सहित कई कांग्रेसी नेताओं को उनके घर में नजरबंद किया जा रहा है। इस दौरान उनके घरों के बाहर भी पुलिस फोर्स तैनात हैं।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News