Punjab के इस इलाके में बना Record, हर तरफ हो रही चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2024 - 03:39 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंचायत चुनावों को लेकर माछीवाड़ा ब्लॉक के लोगों ने भाईचारे का सबूत देते हुए रिकॉर्ड तोड़ते हुए 116 गांवों में से 49 गांवों में पंच और सरपंच बनाए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 49 सरपंच और 428 पंचायत सदस्य सर्वसम्मति से चुने गए। 67 गांवों में चुनाव का माहौल बन गया है और प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं। इन गांवों में 205 उम्मीदवार सरपंच का चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 868 पंचायत सदस्य के रूप में मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 15 अक्तूबर को मतदाता करेंगे। 

माछीवाड़ा ब्लॉक के पिछले इतिहास पर नजर डालें तो आज तक इतनी सर्व सम्मतियां कभी नहीं हुईं। इस बार सर्व सम्मतियों को लेकर लोगों में उत्साह था क्योंकि जहां मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann)  ने सर्व सम्मति द्वारा चुनी गई पंचायतों को 5 लाख रुपये की विशेष ग्रांट के अलावा अन्य सुविधाएं देने का वादा किया था, वहीं लोगों ने गांव में राजनीतिक स्तर से ऊपर उठकर ये फैसला लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन गांवों में सर्व सम्मति से पंच-सरपंच चुने गए हैं, उनमें रहीमाबाद कलां, झाड़ौदी, उधोवाल खुर्द, ककराला कलां, ककराला खुर्द, चुहड़पुर, माछीवाड़ा खाम, टंडी, कमालपुर, नूरपुर मंड, भोरला बेट, मंड खानपुर, मंड शेरियां, मिट्ठेवाल, मुगलेवाल, चकली मंगा, चकली आदल,त साहिबाजपुर, बोहापुर, जलाह माजरा, हरिओ कलां,टप्परियां, ऊर्ना, राजेवाल राजपूतां, मुबार्कबाद, रोड माजरी, पूनिया, अडियाणा, राणवां, चक्की, ढंडे, शरबतगढ़, काउंके, रायपुर बेट, शेरपुर बेट, बुर्ज कच्चा, गढ़ी सैणियां, चक्क लोहट, सेंसोवालक लां, मिल्कोवाल, ईसापुर, रूडेवाल, मंड जोधवाल शामिल हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News