इंसानियत शर्मसार, किराए पर रह रही महिला की लाश को घर लाने से किया इंकार

punjabkesari.in Friday, Sep 10, 2021 - 05:33 PM (IST)

जालंधर (सोनू): जालंधर शहर के रत्न नगर में गुरुवार देर रात को इंसानियत को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है। एक किराए के घर में रह रही महिला की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई। इसके बाद बेटियां जब अस्पताल से लाश को लेकर घर आईं तो मकान मालिक ने उनको लाश को घर के अंदर लाने से इंकार कर दिया। करीब 4 घंटे तक लाश एंबुलैंस में ही पड़ी रही।

जब घटना की सूचना पुलिस को चली तो पुलिस वहां पहुंची और लाश को घर के अंदर रखवाया। एक तरफ जहां महिला के परिवार वाले शोक में थे वहीं दूसरी तरफ मकान मालिक की मनमानी झेलते रहे। बाद में लोगों के इकट्ठा होने के बाद बवाल बढ़ गया। थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अंदर रखवाया। मृतका के परिवार वालों ने कहा कि अब वह सिर्फ संस्कार नहीं, बल्कि पूरे क्रिया-कर्म की रस्म इस घर में की जाएगी। 

मृतका की बेटी अमनप्रीत कौर ने बताया कि एक महीने पहले ही उन्होंने रत्न नगर में किराए पर कमरा लिया था। कमरा लेते समय भी मकान मालिक को पता था कि उसकी मां बीमार है। एडवांस में किराया लेने के बावजूद वह मां की बीमारी कारण परेशान करते रहे। मां की सेहत बिगड़ने पर जब उनको सिविल अस्पताल ले जाया गया मकान मालिक उनको कमरा खाली करने के लिए कहने लगे। उन्होंने मकान मालिक से रविवार तक का समय लिया। हालांकि इसके पहले ही गुरूवार शाम को मां की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस आफिसर कुलविंद्र सिंह ने कहा कि अब लाश अंदर रखवा दी है और मसला हल हो गया है।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News