परिजनों ने लगाया डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप, अस्पताल के आगे दिया धरना

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 02:50 PM (IST)

मोगा (गोपी रौऊके) : मोगा निवासी एक परिवार ने चिलचिलाती हुई गर्मी में एक अस्पताल में आगे धरना दिया। जानकारी के अनुसार गत 26 दिसंबर को मोगा निवासी एक नवजन्मे बच्चे जैरइन की बाजू पर डॉक्टरों ने कथित तौर पर गलत इंजेक्शन लगाया था, जिसके बाद बच्चे की हालत बिगड़ गई। प्रसव के बाद जब बच्चे की हालत बिगड़ी तो उसने 35 दिनों तक इलाज जारी रखा लेकिन मासूम का बाजू कुछ समय बाद और बिगड़ गया, जिसके कारण लड़के को सर्जरी कर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसी कारण पीड़ित परिवार ने धूप में अस्पताल के सामने धरना दिया।

PunjabKesari

इस मौके पर लड़के की मां नीरू गुप्ता ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की कथित लापरवाही के कारण बच्चे की बाजू पूरी तरह से खराब हो गई है। परिवार वालों ने कहा कि उन्होंने न्याय के लिए डिप्टी कमिश्नर मोगा, एस.एस.पी. मोगा और सिविल सर्जन मोगा के पास शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो अब न्याय के लिए संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने कहा कि न्याय मिलने तक धरना जारी रहेगा। पीड़ित परिवार ने कहा कि आज 16 मई को इसका विरोध करते हुए  दोबारा धरना दिया जाएगा।

मेडिसिटी अस्पताल में नहीं हुआ बच्चे का इलाज : डा. अमनदीप धालीवाल
इस बीच जब मेडिसिटी अस्पताल में तैनात डॉ. अमनदीप धालीवाल से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में बच्चे का इलाज नहीं हुआ और परिवार वाले उसे जानबूझकर परेशान कर रहे है। उन्होंने कहा कि इससे अस्पताल आने वाले मरीजों को भी परेशानी होती है। अगर परिवार ने लड़के को मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया होता, तो वे दवा की पर्चियां दिखाते। उन्होंने कहा कि वह प्रशासन से विरोध को वापस लेने का अनुरोध कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News