केंद्रीय सुधार घर से इलाका निवासी परेशान, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 12:19 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): एक तरफ पंजाब की जेलों से आए गैंगस्टर प्राइवेट चैनलों से इंटरव्यू कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इस इंटरव्यू के बाद पंजाब की कई जेलों में जैमर लगाने शुरूआत कर दी गई है और इसमें सबसे पहला नाम अमृतसर के केंद्रीय सुधार घर का आया है जिसमें जैमर लगा दिया गया है जिससे अब उस क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। उनकी ओर से अमृतसर की केंद्रीय जेल के अधिकारियों के साथ मुलाकात करने के लिए समय दिया जा रहा है। वहीं बातचीत करते हुए फताहपुर इलाके के निवासियों ने बताया कि जब से जेल के नजदीक जैमर लगाया गया है तब से उन्हें नेटवर्क से जुड़ी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसी के चलते इलाका निवासी लखविंदर सिंह ने कहा कि उनके द्वारा आज जेल सुपरिटेंडेंट से बातचीत की जा रही थी लेकिन उनकी ओर से समय न दिए जाने के बाद उनकी ओर से कल मुलाकात की जाएगी। आगे बोलते हुए इलाका निवासी लखविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह ने कहा कि वह जेल की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं चाहते लेकिन उनके घर में नेटवर्क न आने कारण उनका भी काफी नुकसान हो रहा है। इलाकावासियों ने जेल प्रशासन को अपील करते कहा कि इसकी रेंज थोड़ी सी कम की जाए ताकि ताकि उन्हें किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here