तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर पलटी, सवारी की दोनों टांगे कटी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 02:53 PM (IST)

लुधियाना(मोहिनी/अमन): चंडीगढ़ से लुधियाना आ रही तेज रफ्तार निजी बस थाना फोकल प्वाइंट के अधीन पड़ती चौकी ईश्वर सिंह कॉलोनी पुलिस द्वारा लगे नाके पर बेकाबू होकर पलट गई जिसमें करीब 25 सवारियां बैठी थी। बताया जाता है कि बस ड्राइवर ने पुलिस की गाड़ी और एक अन्य वाहन को भी टक्कर मार दी जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बस के पलटने से एक सवारी की टांगें बस के नीचे फंस गई जिससे उसकी दोनों टांगे कट गई और पुलिस ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया। नाके पर खड़े पुलिस कर्मचारी जसविंदर सिंह को भी गंभीर चोटें आई जिससे वह घायल हो गया। 

जानकारी के मुताबिक बस में बैठी सवारियों का कहना है कि बस का ड्राइवर बहुत तेजी से बस को ले जा रहा था और उसको कई बार बस को धीरे चलाने को कहा गया लेकिन ड्राइवर ने एक नहीं सुनी। यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और वह बस को सही ढंग से नहीं चला पा रहा था लेकिन पुलिस नाके पर उसने नाके पर लगे बैरियर में सीधे टक्कर मार दी जिससे बस पलट गई उसमें बैठी कुछ सवारियों को भी चोटें लगी हैं। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ से निजी बस तेज गति से बस आ रही थी तो उसने नाके पर लगे बैरियर और वहां खड़ी पुलिस की गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे बस पलट गई एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News