काम पर गए बेटे के घर लौटने का इंतजार कर रहा था परिवार, एक फोन कॉल ने उड़ाए होश
punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 04:39 PM (IST)
लुधियाना (गौतम): सड़क हादसे में युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार ढोलेवाल के निकट स्थित प्रभात नगर का रहने वाला विनोद कुमार व उसका परिवार काम पर गए अपने बेटे के वापस आने का इंतजार कर रहा था। काफी समय के बाद जब उन्होंने अपने बेटे की तलाश की तो किसी ने फोन पर सूचित किया कि उनका बेटा सड़क हादसे में जख्मी हो गया है। इस संबंध में पता चलते ही वह मौके पर गए और बेटे को सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां डाक्टरों ने उसे मृत्त घोषित कर दिया।
इस संबंध में उन्होंने थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मृत युवक की पहचान शाम सुदंर 28 साल के रूप में की है। पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परजिनों के हवाले कर दिया। थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विनोद कुमार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। विनोद ने बताया कि उसका बेटा काम पर गया था, लेकिन छुट्टी के बाद वापस नहीं आया। जब वह उसकी तलाश कर रहे थे तो उन्हें पता चला कि मिलिट्री कैंप के निकट ही सड़क हादसे में उनके बेटे की मौत हो गई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार से जा रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिस कारण यह हादसा हुआ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here