रिश्तेदारों के घर जा रहे मां-बेटे के साथ दर्दनाक हादसा, पलों में उजड़ा परिवार
punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 04:42 PM (IST)
साहनेवाल/कोहाड़ा (जगरूप): रिश्तेदारी में जा रहे मां बेटे को एक ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में मां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटा बुरी तरह से घायल हो गया। घटना संबंधी जानकारी देते हुए घायल बेटे रिशु कुमार पुत्र लेट दविंदर सिंह निवासी मेन रोड नजदीक बंटी ढाबा मुस्लिम कॉलोनी शेरपुर लुधियाना ने बताया कि वह अपनी मां आशा देवी के साथ अपने मोटरसाइकिल पर रिश्तेदार के घर जा रहा था।
जब वह ढंडारी रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे तो पीछे से एक ट्रक लापरवाही और तेज रफ्तार से आ रहा था ने उन्हें टक्कर मार दी। जिस कारण उन्हें काफी चोट लगी। इस हादसे में माता आशा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। उक्त ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। थाना साहनेवाल की पुलिस ने रिशु कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर ट्रक चालक और ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here