राजनीति में Entry करेगी नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया!

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 03:46 PM (IST)

अमृतसरः 1988 रोडरेज  मामले में नवजोत सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद उनकी बेटी राबिया सिद्धू ने मीडिया के सामने अपनी खुशी जाहिर की है। राबिया ने सबसे पहले भगवान और न्यायपालिका का शुक्रिया अदा किया। 

PunjabKesari
मीडिया से बातचीत करते हुए राबिया ने राजनीति में आने के भी संकेत दिए है। राबिया ने कहा कि अगर पापा चाहेंगे तो वह राजनीति में कदम रख सकती है। साथ ही उन्होंने यहां तक कहा कि अगर इससे पंजाब का भला होता है तो सियासत में आने के लिए वह तैयार है। 

PunjabKesari
अपनी तस्वीरों को लेकर राबिया सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरती रही हैं। राबिया की शुरुआती स्टडीज यादविंद्र पब्लिक स्कूल पटियाला से हुई है। 2009 से 2013 के दौरान उन्होंने पाथवेज वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद 2013 में राबिया ने सिंगापुर के लसल्ले कॉलेज ऑफ द आर्ट्स में फैशन डिजाइन कोर्स में स्टडी की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News