लुधियाना में लुटेरों का आतंक, सरेआम महिला से कर दिया ये कांड
punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 04:13 PM (IST)

लुधियाना (तरुण): थाना डिवीजन नंबर 5 के इलाके जोन डी के निकट मोटरसाइकिल सवार 2 लुटेरे एक महिला का पर्स उठा कर फरार हो गए। घटना शनिवार देर शाम की है। पीड़ित महिला उर्वशी चोपड़ा निवासी एकता विहार हैबोवाल ने बताया कि गत दिवस वह एक्टिवा पर अपने घर की तरफ जा रही थी। उसका काले रंग का पर्स एक्टिवा के आगे टंगा हुआ था।
इस दौरान रास्ते में डी जोन, अंडर पाथ के निकट मोटरसाइकिल सवार 2 लुटेरों ने उसका पर्स एक्टिवा से उठाया और फरार हो गए। उसने लुटेरों का पीछा करने की कोशिश की परंतु लुटेरे फरार हो गए। पर्स में 2 मोबाइल, हजारों रुपए व जरुरी कागजात व अन्य सामान था। जांच अधिकारी मेवा सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लुटेरों ने योजनाबंद ढंग से वारदात को अंजाम दिया है। लुटेरे बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर थे। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक कर रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें काबू कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here