पंजाब में बड़ी वारदात: घर में घुसकर चलाई गोली, दहशत में पूरा इलाका
punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2022 - 11:57 AM (IST)

रइयां (सलवान): अमृतसर के कस्बा रइयां में शनिवार सुबह 2 लुटेरों ने घर में घुसकर गोली चला दी। इस घटना में 1 व्यक्ति घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह 2 लुटेरों ने घर का दरवाजा खटखटाया। जैसे ही लुटेरे घर में घुसे तो उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया। इसी बीच जब परिवार ने इस बात का विरोध किया तो लुटेरों ने परिवार के एक सदस्य पर गोली चला दी और घर की तालाशी ली।
इस घटना में युवराज पुत्र रवि कुमार घायल हो गया, जिसे बाबा बकाला सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके से लुटेरे 2 मोबाइल लूटकर फरार हो गए। शोर मचाने पर आस-पास के लोग इकट्ठा हुए जिन्होंने ने घायल को अस्पताल पहुंचाया वहीं पुलिस को सूचित किया। मौके पर डी.एस.पी. बाबा बकाला पहुंचे, जिन्होंने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।