पंजाब में बच्चों से भरी स्कूल बस के साथ बड़ा हादसा, मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2022 - 11:24 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के नवांशहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां के गांव जेठूमाजरा में एक प्राईवेट स्कूल की बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार बस में करीब 23 से अधिक बच्चे सवार थे। बताया जा रहा है कि दूसरे वाहन को साइड देने के समय बस खेतों में पलट गई। इस दौरान बच्चों को मामूली चोट लगी हैं जबकि बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं मौके पर स्कूल प्रबंधक पहुंचे, जिन्होंने उन्हें घर पहुंचाया।