जलियांवाला बाग में लगाई धारा 144 को हटाया, पढ़ें पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, Sep 10, 2021 - 12:30 PM (IST)

अमुतसर (कमल): पिछले समय से अमुतसर की पुलिस  ने जलियांवाला बाग के चारों तरफ धारा 144 लगा रखी थी, जिसके लिखित आदेश 24 घंटे बाद वापस लेने का फैसला लिया गया है। शहीदों की इस यादगार का मामला, जब पुलिस कमिश्नर विक्रम जीत दुग्गल के पास पहुंचा तो उन्होंने डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर परमिंदर सिंह भंडाल को आदेश को  वापस लेने के लिए कह दिया। जलियांवाला बाग के चारों तरफ 8 सितमबर बुधवार शाम को धारा 144 लगा दी गई थी। इसके लिए विशेष लिखित आदेश जारी किए गए थे। वहीं पुलिस कमिश्नर विक्रम जीत दुग्गल का कहना है कि इस इलाके के आसपास किसी भी तरह की गैरकानूनी घटना को रोकने के लिए धारा 144 लगी ही रहती है, इसके लिए विशेष लिखित आदेश जारी करने की जरूरत नहीं थी। इस लिए लिखित आदेश वापस लिए जाते हैं।

शहीदों के परिवार की आवाज दबाने के लिए लगाई गई थी धारा 144 
पुलिस ने जलियांवाला बाग में किसी भी तरह के प्रदर्शन  रोकने के लिए 144 लगा दी थी। डीसीपी भंडाल ने अपने आदेशों में कहा था कि कुछ संगठन जलियांवाला बाग के नवीकरण के विरोध में प्रदर्शन करने और धरने देने की योजना बना रहे हैं। जिसकी सूचना उन्हें मिली है। इन प्रदर्शनों को रोकने के लिए धारा 144 लगाई गई है, जिसके आदेश 6 नवंबर तक जारी रहने हैं। जलियांवाला बाग के शहीदों के परिवारों की संस्थाओं जलियांवाला बाग शहीद परिवार समिति और जलियांवाला बाग फ्रीडम फाइटर फेडरेशन बाग में किए गए नवीनीकरण के काम पर अलग विचार रखते हैं। इन संस्थाओं का कहना है कि सरकार ने नवीनीकरण के नाम पर विरासत को नुकसान पहुंचाया है, जिसके लिए ये संस्थाएं शांतिमय ढंग से अपने विचारों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं। लेकिन पुलिस ने अब यह आदेश वापिस  ले लिए है।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News