PM मोदी की रैली को लेकर सुरक्षा एजैंसियां अलर्ट पर, सीमावर्ती इलाके में चलाया सर्च आप्रेशन

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 07:12 PM (IST)

बमियाल/दीनानगर :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर में दीनानगर बाईपास पर एक विशाल रैली को संबोधित करने जा रहे हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए सभी सुरक्षा एजेंसियां ​​इस विधानसभा क्षेत्र को भारत-पाकिस्तान की सीमा से सटे होने के कारण बेहद संवेदनशील मान रही हैं, जिसके चलते आज बामियाल, नरोट जैमल सिंह, दीनानगर के सीमावर्ती इलाकों में सभी फोर्स द्वारा एक बड़ा सर्च आप्रेशन चलाया गया तथा वाहनों की चैकिंग की गई, ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके। 

इस मौके नरोट जैमल सिंघ के पुलिस प्रमुख सर्बजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह पंजाब पुलिस, सीमा सुरक्षा बल और भारती सेना सहित कमांडो दस्तों के साथ सरहद के नजदीकी इलाकों में एक बड़ा सर्च आप्रेशन चलाया गया। उन्होंने कहा कि 24 तारीख को होने वाली रैली गुरदासपुर जिले में सीमा के करीब होने के कारण काफी संवेदनशील मानी जा रही है, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियां ​​पूरी तरह से अलर्ट पर हैं और पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर आने-जाने वाले वाहन की सख्ती से जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News