SFS की कनुप्रिया बनी PU छात्र संघ की पहली महिला अध्यक्ष

punjabkesari.in Thursday, Sep 06, 2018 - 08:03 PM (IST)

चंडीगढ़:  पंजाब यूनिवर्सिटी (पी.यू.) में छात्र संघ चुनाव 2018 के लिए आज मतदान हुआ। मतदान में कुल 3,693 वोटें पड़ी। जिनमें से सबसे अधिक वोटें एसएफएस से जूलोजी विभाग की कनुप्रिया को मिली।


PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, एसएफएस से कनुप्रिया को 1,333 वोटें, एस.ओ.आई से इकबालप्रीत सिंह को 834 वोटें, एबीवीपी से आशीष राणा को 651 वोटें, एनएसयूआई से अनुज सिंह को 519 वोटें और नोट को 80 वोटें हासिल हुई। मतदान सवेरे सवा दस बजे शुरू हुआ और सवा 11 बजे खत्म। उसके बाद जिम्नेजियम हॉल में मतगणना शुरू हुई। बता दें कि पीयू से संबंद्ध 11 कॉलेजों में भी वोटिंग हुई। करीब एक घंटा स्टूडेंट्स ने वोट डाले। 11 कॉलेजों में 31 हजार वोटर हैं। वहीं पंजाब यूनिवर्सिटी में 15281 वोटर हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News