शहीद भगत सिंह का भतीजा निकला कोरोना Positive
punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 11:10 AM (IST)

मोहाली(नियामियां): शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह संधू को भी कोरोना ने अपनी लपेट में ले लिया है। तबीयत बिगडऩे के बाद जब पारिवारिक सदस्य उन्हें फोॢटस अस्पताल लेकर गए तो अस्पताल वालों ने एडमिट करने से मना कर दिया। सेहत मंत्री ने बताया कि जब उनके ध्यान में यह बात आई तो उन्होंने तुरंत इस संबंधी विभाग को एक्शन लेने के लिए कहा। सिविल सर्जन के दखल के बाद अभय संधू को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। संधू के इलाज पर आने वाला सारा खर्च पंजाब सरकार उठाएगी।