Ludhiana : शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना, धरना लगाकर किया रोष प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2024 - 10:00 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : थाना सलेम टाबरी के बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी के चलते थाने के बाहर धरना लगाकर पुलिस के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई। इस बारे जानकारी देते हुए शिवसेना बाल ठाकरे के अध्यक्ष चंद्रकांत चड्ढा ने बताया कि उनके युवा मोर्चे का जिला अध्यक्ष दीपक राणा दीपू देर शाम अपने काम से वापस घर लौट रहा था कि रास्ते में उसे कुछ लोगों ने रोक कर लूटने की कोशिश की गई जिसके बाद दीपक राणा ने उनका विरोध किया और उक्त आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करने लगे। मौके पर शोर मचाने पर उक्त आरोपी फरार हो गए। इसके बाद दीपक राणा ने थाना सलेम टाबरी में आकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई परंतु पुलिस द्वारा इसकी शिकायत लिखने की बजाय उसे ही उल्टे सवाल जवाब पूछने शुरू कर दिए। इसके बाद उसने इस सारे मामले की जानकारी शिवसेना के  अध्यक्ष चंद्रकांत चड्ढा को दी। सूचना मिलने के बाद सारे शिवसेना  सदस्य थाने के बाहर इकट्ठा हो गए और पुलिस की घटिया कार्य प्रणाली के खिलाफ थाने के बाहर धरना लगाकर रोष प्रदर्शन करने लगे। 

मौके पर शिकायतकर्ता दीपक राणा ने बताया कि वह एक फैक्ट्री में मैनेजर का काम करता है, जहां पर अपना काम खत्म करके सोमवार की रात को अपने घर वापस आ रहा था और इस दौरान रास्ते में उसे कुछ लोगों ने घेर लिया और उसके साथ मारपीट करते हुए उसे लूटने की कोशिश करने लगे, जिसका उसने विरोध किया और मौके पर उक्त आरोपियों के साथ हाथापाई भी हो गई। जब उसने शोर मचाया तो सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। जब दीपक राणा थाना सलेम टाबरी में शिकायत दर्ज करवाने आया तो पुलिस द्वारा उसके साथ बदसलूकी की गई। इसके विरोध में उसने अपने शिवसेना के कार्यकर्ताओं के साथ थाने के बाहर धरना लगाकर पुलिस के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News