Jalandhar Double Murder case में हैरानीजनक खुलासा

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 02:29 PM (IST)

जालंधर : जालंधर शहर में गोलियां मारकर युवकों की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हत्या आरोपी को नोडया से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मनीष उर्फ मनी मिठ्ठापुरियों से पूछताछ के दौरान कई बड़ी खुलासे हुए हैं। आरोपी की पहचान मनीष कुमार उर्फ ​​मनी मीठापुरिया पुत्र शीशन कुमार निवासी गांव मीठापुर, थाना डिवीजन नंबर 7, जालंधर के रूप में हुई। पूछताछ दौरान आरोपी मनी मिठ्ठापुरिया ने बताया कि उसने आखिर क्यों इस वारदात को अंजाम दिया है। उसने बताया कि दोनों मृतक शिवम और हनी उसके अच्छे दोस्त थे। वह उसे अक्सर जलील करते थे कि आखिर तुम ये हथियार क्यों रखते हैं, तुमसे कौन सी गोली चलनी है। दोनों हर बार उसे ऐसी बातें करते जलील करते रहते थे।

आरोपी ने मनी मिठ्ठापुरिया ने आगे बताया कि इसी बात से वह नाराज था, जिसके चल ते वह गत शुक्रवार की रात को नशे की हालत में आया और दोनों पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने आरोपी मनी मिठ्ठापुरिया से उसके दोनों मोबाइल फोन लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं, ताकि पता चल सके कि वारदात को अंजाम देने से पहले वह किसके सम्पर्क में था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को 5 दिन के रिमांड पर लिया है और गहराई से पूछताछ की जा रही है। 

बता दें कि, गत 4 जनवरी को मनीष कुमार उर्फ ​​मनी मीठापुरिया ने लंबा पिंड चौक के पास सलानी माता मंदिर के पीछे वाले इलाके शहीद उधम नगर में 2 युवकों शिवम और हनी की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। मृतकों की पहचान शिवम कुमार उर्फ ​​शिवी पुत्र अश्वनी कुमार निवासी मोता सिंह नगर, नजदीक बस स्टैंड, जालंधर तथा विनय कुमार तिवारी पुत्र शिपाहिया तिवारी निवासी बस्ती शेख, थाना डिवीजन 5 जालंधर के रूप में हुई है।

विनय तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई और जब शिवम को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा था। इस दौरान शिवम ने बताया कि मनी मीठापुरिया ने उन दोनों पर गोलियां चलाई हैं, जिसके बाद थाना रामा मंडी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पर्चा दर्ज कर लिया। आपको ये भी बता दें कि, मनी वालिया  शिवम व तिवारी 3 जनवरी की रात 12.15 बजे एक ही कार में सवार होकर शहीद उधम सिंह मनी के घर आए थे। तीनों ने कहा था कि वे 4 जनवरी की सुबह   5 बजे उनके घर से निकल जाएंगे। इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते मनी मिठ्ठापुरिया ने घर में सो रहे शिवम और तिवारी की गोलियां मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News