Moosewala पर गोलियां चलने के बाद मां चरण कौर की भावुक Post, कह दी ये बड़ी बातें..

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 02:33 PM (IST)

पंजाब डेस्क: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा पर हुई फायरिंग के बाद उनकी मां चरण कौर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट सांझा की है। उन्होंने लिखा, "हमारे बेटे की याद पर हमला, हमारी आत्मा पर ज़ख्म है। बीते दिन मेरे बेटे की याद पर गोलियां चलाई गईं। वो सिर्फ पत्थर की एक मूर्ति नहीं थी, वो उन चाहने वालों का सम्मान था, जो उन्होंने उसे दिया था। वो लोगों के दिलों में बसे प्यार की निशानी थी।"

PunjabKesari

उन्होंने आगे लिखा, "मेरा बेटा लोगों के हकों की आवाज़ बना रहा, उसे अकाल पुरख के पास गए हुए भी चुप करवाने की कोशिश की जा रही है। यह हमला हमारी रूह पर चोट की तरह लगा। मेरे बेटे की जान के दुश्मन, उसे जाने के बाद भी चैन से नहीं रहने दे रहे। उसकी बगावत को दबाया जा सकता है, लेकिन मिटाया नहीं जा सकता। वो एक लहर है, जो हमेशा चलती रहेगी। मैं सभी से कहना चाहती हूं कि एक न एक दिन हर किसी को अपने कर्मों की सज़ा ज़रूर मिलेगी। हमारी चुप्पी हमारी हार नहीं है।"

बता दें कि हरियाणा के डबवाली में सिद्धू मूसेवाला की याद में बनाए गए स्मारक स्थल पर कुछ दिन पहले अज्ञात हमलावरों द्वारा फायरिंग की गई थी। यह घटना लगभग तीन दिन पहले रात के समय की है, जब हमलावर आए और मूसेवाला की मूर्ति पर गोलियां चलाकर फरार हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों और आरज़ू बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बताया कि उन्होंने ही यह हमला करवाया है। पोस्ट में मूर्ति लगाने वालों को चेतावनी दी गई है कि वे सिद्धू मूसेवाला को शहीद बताकर लोगों को भटका रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News