बादल शराब फैक्ट्री मामले में SIT का गठन, आरोपियों की जमानत रद्द
punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 11:20 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहब (ऋणी/पवन): बीते दिनों गांव बादल में पकड़ी गई अवैध शराब फैक्ट्री के मामले में स्पैशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है। इस एस.आई.टी. में एक एस.पी., एक डी.एस.पी. और सी.आई.ए. इंचार्ज को लगाया गया है जो अपनी रिपोर्ट जांच के बाद जिला पुलिस प्रमुख को देंगे। इस एस.आई.टी. में एस.पी. कुलवंत राय, डी.एस.पी. जसमीत सिंह और सी.आई.ए. इंचार्ज सुखजीत सिंह शामिल हैं।
गौरतलब है कि इस शराब फैक्ट्री के मामले में बीते दिनों आम आदमी पार्टी ने लम्बी थाने के सामने धरना भी दिया था। उधर दूसरी ओर इस मामले में जिन तीन आरोपियों को काबू किया गया था, जिसमें आनंद शर्मा, प्रगट सिंह और जश्न शामिल हैं की जमानत अर्जी को एडिशनल जिला और सेशन जज की माननीय अदालत ने रद्द कर दिया है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here