गाड़ी की सीट नीचे देखते ही ड्राईवर के छूटे पसीने, तस्वीरें आई सामने
punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 04:20 PM (IST)

लुधियाना: यहां के जालंधर बाइपास से लाडोवाल को जाते जी.टी. रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक छोटे हाथी में सांप घुस गया। इस वीडियो को देखकर हर कोई दहशत में है।
जानकारी के अनुसार छोटे हाथी के ड्राइवर विक्की कुमार ने बताया कि वह जालंधर बाइपास पर लाडोवाल की तरफ जा रहा था। रास्ते में उसकी गाड़ी गर्म हो गई तो जी.टी.रोड किनारे एक पेड़ के नीचे गाड़ी लगा दी।
इस दौरान पीछे से आ रहे कुछ नौजवानों ने उसे बताया कि उसकी गाड़ी में सांप चढ़ गया है, जिसे सुनकर ड्राइवर घबरा गया और छलांग लगाकर गाड़ी से बाहर आ गया। इसके बाद ड्राइवर ने लोगों की मदद से गाड़ी की सीट को धीरे-धीरे बाहर निकाला तो सांप गाड़ी के नीचे छिपा बैठा था। इसके बाद शोर मचाकर सांप को बाहर निकाला तो सापं जंगल में घुस गया।