Farmer Protest: किसान आंदोलन को लेकर भावुक हुई सोनम बाजवा, कहा-''मेरे दादा जी...''

punjabkesari.in Friday, Dec 25, 2020 - 11:07 AM (IST)

नई दिल्ली: खेती कानूनों के खिलाफ किसानों का धरना प्रदर्शन पिछले कई दिनों से जारी है। किसानों का समर्थन करने के लिए जहां आम लोग पहुंच रहे हैं, वहीं पंजाबी गायक और अदाकार भी पहुंच रहे हैं। 

PunjabKesari

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा सोनम बाजवा लगातार अपने सोशल मीडिया के द्वारा किसानों का समर्थन कर रही है। हाल ही में सोनम ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि यदि आज उसके दादा जी जिंदा होते तो वह किसान धरने पर बैठते..मेरी पृष्ठभूमि भी किसानी है। इसके अलावा सोनम ने कहा सरकार को जल्द से जल्द किसानों की मांगों को मानना चाहिए। यह भी कहा कि मुझे पंजाबी कलाकारों पर गर्व है कि इस घड़ी पर सब एक साथ खड़े हैं। 
PunjabKesari

जिद्द पर अड़े किसान
बता दें कि दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर हजारों किसान कड़ाके की सर्दी में पिछले लगभग चार सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं और नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इनमें ज्यादातर किसान पंजाब और हरियाणा से हैं। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत ने कहा कि इस मुद्दे पर (सरकार के प्रस्ताव), हमने उनके साथ पहले बातचीत नहीं की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News