VIDEO: माघ मेले को चार चांद लगा देती है यह स्पैशल मिठाई

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2020 - 03:06 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब: ऐतिहासिक माघ मेला चाहे 13, 14 और 15 जनवरी को मनाया जाता है लेकिन मेले पर लगने वाली रौनकें आज भी उसी तरह बरकरार हैं। इस मेले का श्रृंगार पाथी मिठाई है। ये खजला मिठाई के नाम से भी काफी मशहूर है। यह जगराओं में माघ के मेलों में ही मिलती है। इसकी कीमत 40 से 60 रुपए है। यह मीठी, फीकी और नमकीन होती है। इसे तैयार करने के लिए मेरठ और बुलंद शहर से माहिर कारीगर यहां पहुंचते हैं।

PunjabKesari, special dessert makeup of Magh Mela

इस संबंधी जानकारी देते हुए मिठाई बनाने वाले कारीगर ने बताया कि पंजाब में मेलों के दिनों में ही वह यहां आकर मिठाई तैयार करते हैं। इसे मैदा, खोया, सूजी और बेसन के साथ बनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस मिठाई का नाम खजला है लेकिन पंजाब में लोग इसे पाथी भी कहते हैं। यह चार तरह की होती है, जैसे मीठी, फीकी, नमकीन और खोया वाली मिठाई। वैसे इसकी कीमत 40 से 60 रुपए तक है, लेकिन जो खोया वाली मिठाई है वह 60 रुपए की बेची जाती है। उन्होंने बताया कि लोगों को ज्यादातर कम मीठे वाली मिठाई ही पसंद हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News