एडमिशन फीस जमा न होने के कारण छात्र को नहीं मिल रहा रोल नम्बर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2017 - 10:30 AM (IST)

जालंधर(कमलेश): शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में पढऩे वाले 12वीं कक्षा के छात्र गुरप्रीत सिंह को अब तक स्कूल से परीक्षाओं हेतु रोल नंबर नहीं दिया गया, क्योंकि वह अपनी एडमिशन फीस जमा नहीं करवा पाया। गुरप्रीत ने बताया कि वह स्कूल में गया था किंतु उसे यह कहकर वापस भेज दिया गया कि जब तक एडमिशन फीस जमा नहीं होती तब तक रोल नंबर नहीं मिलेगा। 

गुरप्रीत ने बताया  कि उसकी परीक्षा 9 मार्च से शुरू है, लेकिन विद्यालय द्वारा उसे रोल नंबर न देकर उसका उत्पीडऩ किया जा रहा है। उसने बताया कि उसके पिता एडमिशन फीस भरने की स्थिति में नहीं है।  गुरप्रीत ने अपने अभिभावकों के साथ पुलिस कमिश्नर एवं डी.सी. को ज्ञापन देकर इस मामले में सहायता की मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News