चमत्कार या अंधविश्वास: बच्चे के हाथ से अचानक उड़ा गुरज, CCTV में कैद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 04:17 PM (IST)

बटाला(गरुप्रीत): नवरात्रि पर बच्चों को हनुमान जी का स्वरूप बनाया जाता है और सुबह शाम लोग अपने बच्चों को इसी रूप में मंदिर में माथा टिकाने के लिए लेकर जाते हैं। बटाला के लूथरा परिवार का भी एक बच्चा लंगूर बना था परन्तु उस बच्चे के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह चर्चा का विषय बन गया।

PunjabKesari

जानकारी मुताबिक बच्चा जब अपने परिवार समेत मंदिर से वापिस आ रहा था तो अचानक उसके हाथ में पकड़ा गुरज हवा में उड़ गया। यह सारी घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि उनका बच्चा लंगूर बना था और 10 दिन लगातार सुबह-शाम मंदिर जाता था।

PunjabKesari

परन्तु 9वें दिन जब वह सभी मंदिर से वापिस आ रहे थे तो बच्चे के हाथ पकड़ा गुरज उडऩे लगा और 2 मंजिल इमारत तक चला गया जिसके बाद अचानक नीचे गिर गया। उन्होंने बताया कि यह सब देखकर पहले तो वह घबरा गए परन्तु फिर उनको लगा कि यह हमारे साथ चमत्कार हुआ है और भगवान ने हमारी मनोकामना पूरी की है।

Image result for हनुमान जी का गदा


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News