अचानक 16 परिवारों की झुग्गियों में लगी आग, मची अफरा-तफरी (तस्वीरें)
punjabkesari.in Friday, Mar 12, 2021 - 11:49 AM (IST)

होशियारपुर (वरिंदर पंडित): होशियारपुर के गांव सिकरी में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में अचानक आग लग गई।
इस दौरान 16 परिवारों की झुग्गियां जलकर राख हो गई है। आग की चपेट में आने से सभी झुग्गियों में पड़ा सामान पूरी तरफ से नष्ट हो गया है।
झुग्गियों में लाखों रूपए के सामान और नकदी को नुक्सान पहुंचा है। जानकारी के लिए बता दें कि यहां रहते सभी प्रवासी मजदूर खेतों में काम कर के अपने घर का गुजारा करते थे। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंच कर हालात को काबू करने की कोशिश कर रहे है।