बेअदबी मामले के आरोपी ने ब्लेड मारकर की आत्महत्या की कोशिश

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 08:39 AM (IST)

फरीदकोट(राजन): गांव गोलेवाला में गत दिनों हुई श्री गुटका साहिब की बेअदबी मामले में गिरफ्तार विक्की मसीह ने गले पर ब्लेड मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। आरोपी विक्की मसीह व रूप  28 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं। इस पर पुलिस पार्टी की ओर से उसे गुरु गोबिंद सिंह मैडीकल अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां उसका इलाज जारी है। 

वर्णनीय है कि इस मामले में थाना सदर प्रमुख गुलशिंदर सिंह ने कोई जानकारी सांझी न करते हुए दावा किया कि विक्की मसीह को कुछ नहीं हुआ, वह ठीक है। जिले के सीनियर पुलिस कप्तान हरजीत सिंह ने कहा कि आज सी.आई.ए. स्टाफ के वाशरूम में पड़ा ब्लेड विक्की मसीह ने अपने गले पर मार लिया और वह इस समय मैडीकल अस्पताल में ऑप्रेशन के बाद खतरे से बाहर है। वाशरूम में ब्लेड कहां से आया, इस संबंधी उनकी ओर से डिपार्टमैंटल जांच एस.पी. जसमीत सिंह को सौंपी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News