जस्टिन ट्रूडो के बयान पर सुखदेव ढींडसा की तीखी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 11:27 PM (IST)

चंडीगढ़ : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान पर शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के अध्यक्ष सुखदेव सिंह ढींडसा का बयान सामने आया है। ढींडसा ने कनाडा के प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है तथा कहा कि यह बहुत मंदभागी घटना है। उन्होंने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। पहले उनको इंक्वारी करनी चाहिए थी फिर इंडिया को रिपोर्ट भेजनी चाहिए थी।
उन्होंने कहा कि भारत व कनाडा के बीच रिलेशन को खराब करना अच्छी बात नहीं। उन्होंने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री को ऐसा नहीं बोलना चाहिए था । वह यहां आए थे यहां बैठकर बात हो सकती थी मगर उन्होंने अपने संसद में ऐसा बयान दिया वह गलत है।
जिक्रयोग्य है कि खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले को लेकर भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान के बाद दोनों देशों के बीच खटास देखी गई। दरअसल, ट्रूडो ने सोमवार को कहा कि "विश्वसनीय आरोप" भारतीय एजेंटों को जून में निज्जर की हत्या से जोड़ते हैं, जिस पर भारत ने भारत में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने का आरोप लगाया था।