दलितों के खिलाफ दिए बयान पर सुनील जाखड़ पर बरसे सुखबीर बादल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 08:51 AM (IST)

अमृतसर (कमल/ममता): सुनील जाखड़ के दलितों के विरुद्ध दिए गए बयान पर शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि सुनील जाखड़ अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। 

गुरु नगरी पहुंचे सुखबीर बादल से पत्रकारों ने जब सवाल पूछने चाहे तो उन्होंने कहा कि पंजाब में नई सरकार बनी है, लोग बदलाव चाहते थे, अब ‘आप’ सरकार को मौका देना चाहिए। अब मेरी तरफ से कुछ कहना ठीक नहीं है। इसके बाद सुखबीर अनिल जोशी के निवास पर पहुंचे जहां जोशी परिवार की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर तलबीर सिंह गिल, राजेश मित्तल, डा. सुभाष पप्पू, बब्बू नैयर, मिन्टू नैयर, राजबीर, अमन ऐरी, विक्की ऐरी आदि शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News