अमृतसर में कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत,परिवारिक सदस्यों को किया आइसोलेट

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 01:08 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत, रमन‌): अमृतसर में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की मौत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि पहले मृतक व्यक्ति का कोरोना संबंधित टैस्ट गुड़गांव की लेबोरेटरी में कराया गया था, जोकि पॉजिटिव आया था। इसके बाद 27 मार्च को मैडीकल कालेज अमृतसर में कोरोना टैस्ट नेगेटिव आया था।

फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के आधिकारियों की तरफ से दोबारा उक्त मरीज के टैस्ट लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा कि वह कोरोना पॉजिटिव था या नहीं। फिलहाल उसके पारिवारिक सदस्यों को स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से आईसोलेट कर दिया गया है।गौरतलब है कि पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस के कारण अब तक हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पंजाब को भी इस वायरस ने पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है । राज्य में इस वायरस के कारण अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News