थाने में बनी अमृतधारी सिख की नग्न वीडियो वायरल, 3 पुलिस अधिरकारी निलंबित

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2017 - 11:14 PM (IST)

भटिंडा(विजय): अकाली दल छोड़कर कांग्रेस का दामन पकडऩे को लेकर अकाली नेता के इशारे पर अमृतधारी सिख को थाने में नग्न कर उसकी 3 मिनट की वीडियो बनाई गई जो 2 वर्ष पुरानी है परन्तु 2017 के चुनावों में उसे वायरल कर दिया गया था। इसको लेकर थाना प्रभारी सहित 3 कर्मियों को निलंबित कर दिया गया। एस.एस.पी. स्वप्न शर्मा ने बताया कि बुधवार को पीड़ित की शिकायत पर आरोपी थाना रामपुरा के प्रभारी जय सिंह को निलंबित कर दिया गया, जबकि हवलदार राम सिंह व सिपाही हरिंद्र सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें भी निलंबित कर दिया गया।

 

पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि 17 नवम्बर 2015 को गांव भाईरूपा में बाबा रूप चंद के लंगर पर पंजाब के ग्रामीण विकास मंत्री सिकंदर सिंह मलूका को आना था परन्तु इसी दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी का मामला सुॢखयों पर था और इसी दौरान भुल्लर भाईचारे द्वारा 161 एकड़ गुरुद्वारे की जमीन पर एस.जी.पी.सी. द्वारा कब्जा करने को लेकर उन्होंने प्रदर्शन करना था। उक्त अमृतसर सिख को भी इसका हिस्सा मानते हुए रामपुरा के तत्कालीन डी.एस.पी. गुरजीत सिंह रोमाणा के नेतृत्व में थाना 

 

प्रभारी व पुलिस की अन्य टीम ने पीड़ित सहित 3 लोगों को रामपुरा थाना में बंद कर दिया था। वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने पीड़ित की पिटाई ही नहीं की, बल्कि उसे नग्न कर 3 मिनट की वीडियो भी बना डाली। विभिन्न धाराओं के तहत पीड़ित को 18 दिन के लिए जेल भी भेज दिया गया। जेल से वापस आने के बाद पुलिस ने उस पर समझौते के लिए दबाव बनाया तो उसने मना कर दिया। 


उसने अपनी शिकायत में बताया कि 2017 के चुनावों में वहां कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहा था तो पुलिस ने उस पर 2 अन्य झूठे मामले दर्ज कर लिए, जिसमें एक अकाली नेता का हाथ है। कांग्रेस के प्रचार को रोकने के लिए अकाली नेता के पौत्रे ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। आज जब उसे पता चला तो उसने इसकी शिकायत एस.एस.पी. को दी और पुलिस ने क ार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सहित 3 लोगों को निलंबित कर दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News