दुकान में बैठ मजे खा रहा था मिठाई और पनीर लेकिन जब उठा तो....

punjabkesari.in Saturday, Oct 29, 2016 - 11:09 AM (IST)

दिड़बा मंडी(सराओ): कस्बा सूलर घराट के एक बड़े नामी होटल में पकौड़े व मिठाई खाने के बाद एक नौजवान की हालत खराब हो गई। जानकारी के अनुसार गांव जनाल के नौजवान हरमेल सिंह उर्फ काला ने मंडी में उक्त होटल में दोपहर को पनीर पकौड़ा, गुलाब जामुन व अन्य मिठाई खाई थी। वह घर के लिए भी उक्त मिठाइयां व पनीर आदि लेकर जाने लगा। जैसे ही वह उठने लगा तो उसके पेट दर्द से कराह उठा तथा चलने में असमर्थ हो गया।

इसके बाद उसने गांव के नंबरदार गुरपाल सिंह को फोन करके बुलाया व उसके साथ मोटरसाइकिल पर डाक्टर के पास पहुंचा तो डाक्टर ने तबीयत बिगडने का कारण फूड प्वाइजनिंग होना बताया। इसके बाद जब नंबरदार गुरपाल सिंह, बलजीत सिंह बावा व गांव के अन्य व्यक्ति उक्त होटल मालिक के पास गए तो उसने उनके साथ दुर्व्यहार किया । 

इस संबंधी जिला फूड सप्लाई अफसर से आ रहे घटिया पनीर व अन्य मिठाइयों बारे जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि जिला हैल्थ अफसर से बात करो। जब जिला हैल्थ अफसर से बात की तो उनका फोन करीब 3 घंटे खबर लिखे जाने तक बंद ही आता रहा जबकि दीवाली का त्यौहार होने के कारण बाजार में नकली खोए व पनीर की भरमार है व अन्य खाने-पीने की वस्तुओं से बाजार भरे पड़े हैं परंतु जिला अफसरों को लोगों की सेहत से अपना आराम ज्यादा प्यारा लगता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News