National Highway पर ट्रेक्टर-ट्राली में लगी भयानक आग, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2022 - 08:02 PM (IST)

टांडा उड़मुड़: (परमजीत सिंह मोमी): जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे के पास गांव घुराला के पास आज शाम पराली ले जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्राली में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते इस आग ने भयानक रूप धारण कर लिया है। इस दौरान राष्ट्रीय मार्ग पर जाम लग गया।
ट्रैक्टर-ट्राली में लगी आग पता न चलने के कारण पराली गांठे सड़कों पर बिखर गई और नेशनल हाईवे पर वाहनों ने डर के चलते अपनी गाड़ियों को पीछे ही रोक लिया। देखते ही इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी ट्राली को अपने चपेट में ले लिया। इस दौरान ट्रॉली पूरी तरह जलकर राख हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने भयानक आग पर काबू लिया और आवाजाही को बहाल किया। इस संबंधी अधिक जानकारी अनुसार गुर्जर परिवार अपनी पराली वाली ट्राली को लेकर जा रहा था। खेतों की बिजली से पराली को आग लग गई। जब उन्हें आग लगने संबंधी पता चला तो उन्होंने कुछ गांठें नेशनल हाईवे के पास खेतों में फेंक दी जिसने भयानक रूप धारण कर लिया। इस संबंध में टांडा पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आगे की जांच शुरू कर दी है। पराली को लेकर जा रहे गुर्जर परिवार की तलाश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here