AC चलाकर कमरे में सो रहा था परिवार, सुबह होते ही मच गई अफरा-तफरी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 05:49 PM (IST)

अमृतसर : झबाल में आए दिन चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। इसी बीच  2 घरों में परिवार एसी के नीचे आराम से सोते रहे और सुबह उठते ही भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि चोरों ने बीती रात 2 घरों में घुसकर लाखों रुपए के आभूषण व नकदी चोरी कर ली। भुज्जड़ांवाला निवासी मलकीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह ने बताया कि वह रोजाना की तरह रात एक बजे अपने परिवार के सदस्यों के साथ ए.सी. कमरे में सोया था जबकि उसकी बुजुर्ग मां बाहर आंगन में सोयी थी। सुबह जब वे उठे तो देखा कि पास वाले कमरे की जाली टूटी हुई है और कमरे में रखी अलमारी से करीब 8 तोला सोने के आभूषण (एक सेट, 2 चूड़ियां, 2 लेडीस अंगूठियां) और बच्चों के चांदी के कंगन और एक लाख 35 हजार रुपए गायब थे। उन्होंने ने बताया कि चोरों द्वारा कोई जहरीला पदार्थ छिड़कने का संदेह हैं क्योंकि उनका पूरा परिवार सिरदर्द और आंखों से पानी गिरने की समस्या से पीड़ित है।

PunjabKesari

उसी रात, चोरों ने पास के गांव हीरापुर में एक और घर में घुसकर सोने के गहने और ढाई लाख रुपए चुरा लिए। इस संबंध में हीरापुर निवासी जतिंदर सिंह पुत्र अनोख सिंह ने बताया कि पूरा परिवार एसी कमरे में सो रहा था। रात में चोर दीवार फांदकर उनके घर में घुस आए और एसी वाले कमरे को बाहर से बंद कर दिया। बाद में चोर पास के कमरे में घुस गए और कमरे में अलमारी से डेढ़ तोला सोने की चूड़ियां, 5 लेडीस अंगूठियां, एक चेन और एक लॉकेट, ढाई लाख रुपए और पर्स में रखे 9 हजार रुपए चुरा लिए। चोर कमरे में पड़ा ट्रंक भी उठा ले गए। जिसकी तलाशी लेने के बाद उसे बाहर खेतों में फेंक दिया गया। उन्होंने बताया कि ट्रंक में जमीन की रजिस्ट्रियां और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे थानेदार सरबजीत सिंह ने चोरों द्वारा खेतों में फेंके गए ट्रंक को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। झबाल क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी व डकैती की घटनाओं को लेकर लोगों में काफी चिंता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News