चचेरे भाई-बहन को सेल्फी खींचते देख पिता और दादा का खौला खून, दोनों को उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Thursday, Mar 04, 2021 - 05:41 PM (IST)

गुरदासपुर/कराची: जिला व सैशन कोर्ट कराची ने शान की खातिर लडक़ी की हत्या करने के आरोप में मृत्का के पिता तथा दादा को उम्रकैद की सजा सुनाई। लड़की ही हत्या स्वैत में 2018 में हुई थी।
केस अनुसार 4 नवंबर 2018 को 19 वर्षीय मरीना जोकि कराची के अब्दुल्ला काॅलेज की छात्रा थी, को अपने चचेरे भाई सलमान खान के साथ सैल्फी खिंचवाते हुए पिता अब्बदुृल रहीम व दादा अब्दुल हकीम ने पकड़ा था। इस पर आरोपियों ने पहले 5 को सलमान खान की हत्या कर दी और उसके बाद 7 नवंबर को मरीना की भी जहर देकर मार दिया। इस संंबधी मृत्का की मां के बयान के आधार पर पुलिस ने मृतका के पिता तथा दादा के विरूद्व केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था। दोनो तब से ही जेल मे बंद थे।
आज जिला व सैशन जज कराची फराज अहमद चंदीको ने सभी गवाहों व सबूतों के आधार पर दोनो को उम्रकैद की सजा सुनाई। दोनो ही मृतकों को परिवार वालों ने पुलिस को सूचित किए बगैर दफना दिया था और शिकायत मिलने पर दोनों के शव कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम करवा कर जांच शुरू हुई थी।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here