जिन दोस्तों के साथ बैठकर पी थी शराब, उन्होंने ही कर दिया ऐसा कांड, हैरान कर देगा मामला
punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 08:19 PM (IST)
लुधियाना- टिब्बा रोड पर कूड़े के ढेर से एक युवक का शव बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने उसके दोस्तों के खिलाफ गैर इरादा हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपियों में खुशहाल उर्फ बब्लू, प्रिंस शर्मा और शंकर शामिल हैं। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी देते एस.एच.ओ भगतवीर सिंह ने बताया कि 14 जुलाई को टिब्बा रोड पर कूड़े के डंप में एक युवक का शव मिला था। पुलिस जांच में पता चला कि उसे कुछ युवक एक्टिवा पर छोड़ कर गए थे। जांच में सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज भी मिल गई, जिसमें दो युवक उसे एक्टिवा पर बैठाकर लाए और कूड़े के डंप पर फेंककर फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले ही उनकी दोस्ती मृतक से हुई थी। वे 13 जुलाई की रात को एकत्रित हुए थे और सभी ने शराब पी रखी थी। ज्यादा शराब पीने के कारण युवक की तबीयत खराब होने लगी। बेहोश होने से पहले उसने डॉक्टर के पास ले जाने को कहा, लेकिन वह उसे डॉक्टर के पास ले जाने के बजाय उल्टे कूड़े के डंप में छोड़कर भाग गए, जहां उसकी मौत हो गई।