मामला सरकार द्वारा आबादकारों को कब्जा छोड़ने के अल्टीमेटम का, इस दिन दिया जाएगा धरना

punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 03:15 PM (IST)

नूरपुरबेदी : पंजाब सरकार की ओर से कब्जाधारियों या अन्य प्रकार की सरकारी जमीनों पर काबिज रसूखदार व्यक्तियों को 31 मई तक अपना कब्जा छोड़ने के दिए अल्टीमेटम के बाद स्थानीय आबादकार संघर्ष कमेटी ने उक्त जमीनों पर दशकों से काबिज किसानों तथा लोगों को सरकार के इस फैसले के खिलाफ गांवों में पहुंचकर लामबंद करना शुरू कर दिया है।

इस संबंध में जिला आबादकार संघर्ष कमेटी जिला रूपनगर के अध्यक्ष दलजीत सिंह रायपुर ने कहा कि सरकार के इस फैसले से लंबे समय से पंचायती जमीनों पर काबिज व्यक्ति को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने पिछले साल भी यही अभियान चलाया था, जिसे जनता के विरोध के चलते बंद कर दिया गया था। मगर पुन: सरकार ने जालंधर उपचुनाव में सफलता हासिल करने के बाद उक्त अभियान चलाकर लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है।

आबादकार सुरेन्द्र सिंह फौजी व हरजिन्द्र कौर ने कहा कि सरकार के उक्त जमीनों से कब्जा हटाने के एलानों के विरोध स्वरूप उनका संघर्ष जारी रहेगा जम्हूरी किसान सभा के प्रांतीय नेता कामरेड मोहन सिंह धमाणा ने कहा कि इन जमीनों पर कई दशकों से आबादकार किसानों के परिवार काबिज हैं, जिनके नाम उक्त जमीनों की रजिस्ट्री होनी चाहिए।

किसान गुरदेव सिंह व भाग सिंह ने बताया कि सरकार के इस फैसले के विरोध में 25 मई को सुबह 10 बजे महाराजा रणजीत सिंह बाग रूपनगर में धरने में बड़ी संख्या में जिला रूपनगर के किसान व आबादकार शामिल होंगे, जिसको लेकर किसानों व लोगों को लामबंद किया जा रहा है। इस मौके पर जम्हूरी किसान सभा के जिलाध्यक्ष गुरनायब सिंह, सुखदेव सिंह, सोहन सिंह फौजी, योगराज धादली, सुरेन्द्र कौर, रिंकू रायपुर, धर्मपाल सैनीमाजरा, केसर सिंह, नरेन्द्र बजरुड़, मा. गुरचैन सिंह, चन्नी डाढी, गुरनाम सिंह रायपुर, मा. गुरबख्श सिंह, दर्शन सिंह बड़वा और महेंद्र सिंह बड़ी संख्या में किसान व आबादकार मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News