OMG! चालान करने के लिए कार को रोका तो ट्रैफिक ASI पर तान दिया पिस्टल
punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 12:43 PM (IST)

लुधियाना(सुरिन्द्र सन्नी): स्थानीय मल्हार रोड पर ट्रैफिक पुलिस के ए.एस.आई. द्वारा रेड लाइट जंप करने पर जब एक कार चालक को रोका गया तो चालान करने के दौरान हुई बहस बाजी के दौरान चालक ने पिस्टल निकालकर ए.एस.आई. की तरफ तान दिया, जिससे वहां दहशत का माहौल पैदा हो गया। इसी बीच ट्रैफिक ए.एस.आई. ने भी बचाव के लिए अपना लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल लिया।
इतनी देर में ही वहां लोग एकत्रित हो गए और कार चालक को काबू किया। इसके बाद ट्रैफिक एएसआई पुनीत शर्मा ने मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम और अपने सीनियर अधिकारियों के दी। कार चालक को पीसीआर कर्मियों की सहायता से थाना पीएयू के हवाले कर दिया गया है। थाना पीएयू की पुलिस मामले की जांच कर रही है।