निजी स्कूलों में छुट्टियों को लेकर संशय की स्थिति खत्म, सी.एम. ने टवीट कर कही यह बात

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 10:03 PM (IST)

चंडीगढ़ : राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते पंजाब सरकार ने कल से स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी है। वहीं पंजाब सरकार की इस घोषणा के बाद कुछ निजी स्कूलों में छुट्टियों को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन अब सी.एम. मान ने एक टवीट जारी कर इस संशय की स्थिति को खत्म कर दी है। सी.एम. मान ने टवीट के जरिए कहा है कि स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान सभी प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू है.... कोई गलतफहमी नहीं रहनी चाहिए....।

जिक्रयोग्य है कि राज्य में कुछ दिनों से गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है तथा इस दौरान बच्चों को स्कूल आने-जाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते पंजाब सरकार की तरफ से आज राज्य भर के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया है तथा 21 मई से 30 जून तक छुट्टियों की घोषणा कर दी है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह फैसला लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News