80 पुलिस मुलाजिमों की टीम ने आपराधिक व्यक्तियों पर नकेल डालने के लिए उठाया यह कदम

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 01:41 PM (IST)

अमृतसर (जशन): पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल की तरफ से समाज में नशा, वाहन चोरी, स्नैचिंग, पोस्त और अन्य शरारती अनसरों को नकेल डालने के लिए विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी के अंतर्गत डी.सी.पी. डिटैक्टिव रछपाल सिंह के नेतृत्व में ए.डी.सी.पी. 1 नवजोत सिंह, ए.सी.पी. (पी.बी.आई.) हरजिन्दर कुमार, इंचार्ज आबकारी स्टाफ, इंचार्ज एंटी नारकोटिक सैल और थाना-सी डिवीजन और थाना सुल्तानविंड के एस.एच.ओ. और अन्य 80 पुलिस जवानों ने थाना-सी डिवीजन और थाना सुल्तानविंड अधीन पड़ते कई इलाकों में तलाशी की।

यह भी पढ़ेंः SYL मुद्दे पर खैहरा का Tweet, CM भगवंत मान को की ये अपील

पुलिस ने गुज्जर पुरा, पत्ती पंडरा, पत्ती दादूजाला, पत्ती सुल्तान क्या, पत्ती बाबा जीवन सिंह, पत्ती मन्सूरी की, पत्ती भैणीवाल, पत्ती बलोल दी और पट्टी साहू की आदि क्षेत्रों में छापेमारी करके घर-घर चैकिंग मुहिम शुरू कर दी है। इस मुहिम दौरान संदिग्ध और आपराधिक व्यक्तियों के घरों की बारीकी के साथ तलाशी के ली गई। इस तलाशी मुहिम दौरान पुलिस ने 35 संदिग्ध व्यक्तियों को काबू करके उनसे गहराई से पूछताछ की गई। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News