Police Action : नशे की सप्लाई देने आया युवक कार सहित काबू
punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 10:40 PM (IST)

लुधियाना : नशा तस्कर के खिलाफ लुधियाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि एंटी नारकोटिक्स सेल-1 ने नशा सप्लाई करने आए एक कार सवार युवक को धर दबोचा है, जिससे 120 ग्राम हेरोइन और 40 ग्राम आइस पकड़ी है। आरोपी की पहचान नवदीप शर्मा उर्फ नवी निवासी गली नंबर 4 मोहल्ला बस्ती मनी सिंह थाना दरेसी के रुप में हुई है। पूछताछ दौरान पता चला है कि उक्त आरोपी शहर के क्लबों में ड्रग्स सप्लाई करता है। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर कार को कब्जे में ले लिया है। उक्त पुलिस ने आरोपी को चौरसिया पान भंडार के नजदीक रोका और जब तलाशी ली गई तो आरोपी से नशा बरामद हुआ। पुलिस फिलहाल और जानकारी जुटाने में जुटी है ताकि बड़े नशे के कारोबार में संलिप्त बड़े मगरमच्छों का पता लगाया जा सके।