एक ही रात 4 दुकानों पर चोरों ने किए हाथ साफ

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2017 - 09:22 AM (IST)

जालंधर(महेश): थाना सदर के गांव अलीपुर में चोरों ने शुक्रवार की रात को एक साथ 4 दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया और कीमती सामान व हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरों का शिकार बनी दुकानों में टोनी टैलीकाम, पावर टैलीकाम, योगेश जनरल स्टोर तथा लक्ष्मी इलैक्ट्रानिक्स शामिल हैं। उन्होंने मौके पर पहुंचे थाना सदर के प्रभारी इंस्पैक्टर नरेश कुमार जोशी व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को बताया कि वह रात को अपनी दुकानों को ताले लगाकर गए थे। सुबह आकर देखा तो दुकानों के शटर टूटे पड़े थे, और सारा सामान बिखरा पड़ा था।

एस.एच.ओ. नरेश जोशी ने कहा कि पुलिस पार्टी व फिगर प्रिंट माहिर टीम काफी देर तक दुकानों में जांच करती रही लेकिन चोरों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। एकत्रित लोगों का कहना था कि लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों से उनमें काफी खौफ पाया जा रहा है। उल्लेखनीय है 2 दिन पहले ही चोरों ने थाना सदर के गांव कादियां वाली में 5 दुकानों को अपना निशाना बनाया था। इस वारदात को लेकर पुलिस के हाथ अभी कोई सफलता नहीं लगी थी कि अलीपुर गांव में एक घटना और हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News