Police कर्मचारी के घर में घुसे बेखौफ चोर, फिर जो हुआ जान रह जाएंगे दंग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 08:43 PM (IST)

दोराहा : दोराहा क्षेत्र में चोर व झपटमार बेखौफ होकर चोरी व लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनकर बैठा है। अब चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे पुलिसवालों को भी नहीं बख्श रहे। ऐसे ही एक मामले में चोरों ने पुलिसकर्मी के घर को अपना निशाना बनाया और अलमारी का दरवाजा तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण समेत हजारों रुपए की नकदी चुरा ली और फरार हो गए।

Punjab: Ravneet Bittu को हरियाणा से राज्यसभा भेजने पर गरमाई सियासत, शुरू हुआ विरोध

घटना की जानकारी अगली सुबह पता चली, जिसके बाद पुलिसकर्मी ने तुरंत इसकी सूचना दोराहा पुलिस स्टेशन को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका है। इस संबंध में जगदेव सिंह पुत्र छिंदर सिंह निवासी गांव जटाणा, थाना सदर खन्ना, निवासी बाबा करम सिंह स्ट्रीट, मोहल्ला गुरदयाल नगर, वार्ड नंबर 3, दोराहा, जिला लुधियाना ने बताया कि 26 जुलाई की रात को रात करीब 11 बजे वह खाना खाकर अपनी पत्नी, 2 बच्चों और माता-पिता के साथ सो गए, लेकिन जब अगले दिन सुबह करीब 5 बजे उठा तो देखा कि बैडरूम के अंदर लोहे की अलमारी के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था।

PunjabKesari

Punjab : शिक्षा विभाग ने Mid Day Meal को लेकर जारी की नई हिदायतें, अब करना होगा ये काम

उसने देखा तो लॉकर में रखे सामान में 3 सोने की अंगूठियां, 2 चांदी की पायल, 11 हजार रुपए नकदी, कंप्यूटर टेबल से 2500 रुपए नकदी, पुलिस विभाग का आई कार्ड, बैंक के डेबिट-क्रेडिट, पूजा घर की गुलक को तोड़कर 7-8 हजार रुपए नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया। बाद में पुलिसकर्मी ने देखा कि अज्ञात चोर पहली मंजिल पर ड्राइंग रूम का दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसे और कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। इस शिकायत के आधार पर दोराहा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच कर रहे एएसआई चरणजीत सिंह ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए घर के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News