चोरों का आतंक, Jalandhar के पॉश इलाके में दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 04:53 PM (IST)
पंजाब डेस्क : जालंधर में चोरों और लुटेरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। चोर लगातार बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच खबर सामने आई है कि दिनदहाड़े जालंधर की गोल मार्किट के नजदीक एक शूज के शोरूम के बाहर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। खबर मिली है कि चोर शूज से भरा बोरा शोरूम के बाहर से चोरी कर फरार हो गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए दुकान के कर्मचारी ने बताया कि सुबह 11.30 बजे के करीब शोरूम के बाहर बोरे में 48 के करीब जूते पड़े थे। इन जूतों की कीमत 25 हजार के करीब थी को लेकर चोर फरार हो गए। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई पर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद दुकान मालिक ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। दुकानदार ने आरोप लगाए हैं कि जब वह थाने में शिकायत करने गए तो वहां पुलिसकर्मी ने कहा कि थाने में सिर्फ 4 लोग ही मौजूद हैं।
दुकान के मालिक ने कहा कि उनकी दुकान से कुछ दूरी पर ही पुलिस थाना है पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं चोरी की यह घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई है जिसमें 3 एक्टिवा सवार युवक चोरी करते दिखाई दे रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here